बंद करे

खनन

खान एवं भूतत्व विभाग तथा भूविज्ञान विभाग

खान एवं भूतत्व विभाग, झारखंड सरकार के महत्वपूर्ण विभागों में से एक है। यह खान एवं भूतत्व विभाग का प्रशासनिक विभाग है। इस विभाग का मुख्य कार्य एवं गतिविधियाँ राज्य के खनिज संपदा एवं उसके दुरूप्योग का उचित मूल्यांकन, खान एवं खनिज समनुदान का सुचारू ढंग से परिचालन, खनिज सम्पदा का अवैध खनन एवं तस्करी रोकने का प्रबंधन एवं ख्निज राजस्व का उचित मूल्यांकन एवं समाहरण करना है। इसके उपरांत खनिज संगति के सतत विकास के लिए वैज्ञानिक एवं पर्यावरण अनुकूल राज्य में औद्योगिक विकास के लिए सहायक परिवेश तैयार किया जा सकें।